अकबरपुर इटौरा में खुलेआम बिक रहा मौत रूपी सिलेंडर बम

सोशल मीडिया पर रिफिलिंग का वीडियो किया गया वायरल

जनपद में आटा के अकबरपुर इटौरा में इलाहाबाद बैंक के पास एक गैस की दुकान पर गैस की रिफलिंग का कार्य होता है, जिससे वहां पर आसपास के लोगों को जानमाल का खतरा है। इस सम्बंध में एक युवक ने पुलिस के व्हाट्सएप पर बने वॉलंटियर ग्रुप पर वीडियो वायरल कर स्थानीय पुलिस से कार्यवाही की मांग की है।
रसोई गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और रिफिलिंग पर अंकुश नही लग पा रहा है। गाँव मे असुरक्षित ढंग से किया जा रहा। सिलेंडरों का भंडारण किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही के नाम पर अब कोई बड़ा अभियान नही चला प रहे है। इसी सम्बंध में बुधवार को आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर इटौरा निवासी शिवम तिवारी पुत्र शैलेंद्र तिवारी निवासी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में तीन वीडियो वायरल किए। जिसमें एक दुकानदार गैस रिफलिंग का कार्य कर रहा है। और उसने सोशल मीडिया पर लिखकर बताया कि अवैध भंडार कर गैस की रिफलिंग कर रहा है। दुकान के अंदर सिलेंडरों की रिफिलिंग कर दी जाती है। जिससे गैस के रिसाव का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में वहाँ पर कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इस सम्बंध में आटा थाना प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो देखा है। जाँच कर कार्यवाई की जाएगी।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126