अक्टूबर मे उत्तर प्रदेश मे किसान यात्रा, नदी बचाओ, बेरोजगार को रोजगार दो यात्राए प्रियंका गांधी के नेतृत्व मे शुरु होगी

अनिल शर्मा + संजय श्रीवास्तव + डाॅ राकेश द्विवेदी

उत्तर प्रदेश मे सबसे पहले बुंदेलखंड से शुरू होगी यह यात्राएं
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पदाधिकारियों के साथ बुंदेलखंड मे कर्ज और अवसाद के कारण आत्महत्या करने वालो के परिजनो का ढांढस बंधाया था
प्रदेश अध्यक्ष ने अपने दोरे मे जो विभिन्न तबको से फीड बैक लिया था, फिलहाल कांग्रेस बुंदेलखंड की 19 विधान सभा सीटो मे एक मे जीतने की स्थिति मे भी नही है
इसलिए प्रियंका गांधी के नेतृत्व मे बुंदेलखंड मे शुरु होगी ये यात्राएं

लखनऊ: कोरोना महामारी मे थोडी सी भी कमी यदि आती है तो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश के प्रभारी प्रियंका गांधी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य प्रदेश पदाधिकारियों के साथ आगामी अक्टूबर माह में बुंदेलखंड में किसान यात्रा, नदी बचाओ यात्रा तथा जिले जिले में रोजगार दो यात्रा और सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। मालूम हो कि बीती 10 सितंबर को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा में कोरोना महामारी के दौरान कर्ज और अवसाद से आत्महत्या करने वाले किसान व छात्र के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया था। इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, आदित्य मामा, प्रदेश मंत्री राहुल रिछारिया सहित विभिन्न जिलों के जिलाअध्यक्ष भी इस यात्रा में साथ में थे। इस दौरान श्री लल्लू ने जहां आत्महत्या करने वाले लोगों के परिजनों को यहां ढाढस बंधाया वही उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी हर दुख तकलीफ में कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है। अपनी यात्रा के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री लल्लू ने इन चारों जिलों में विभिन्न तबकों के लोगों तथा पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से फीडबैक लिया। उससे उन्हें पता चला कि आज यदि चुनाव हो जाए तो बुंदेलखंड में कांग्रेस पार्टी एक भी सीट जीतने की स्थिति में नहीं है। लखनऊ जाकर प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी को सारा फीडबैक दिया। मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया कि कोरोना महामारी का प्रकोप यदि अक्टूबर माह में थोड़ा कम हो जाता है तो प्रियंका गांधी के नेतृत्व में बुंदेलखंड से किसान यात्रा, नदी बचाओ यात्रा और बेरोजगारों को रोजगार दो यात्रा और सम्मेलन किए जाएंगे। कांग्रेस नेतृत्व का मानना है इस समय देश और प्रदेश में किसान परेशान हैं। उसके उत्पादों का कोरोना काल में उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। बुंदेलखंड में सूखे के आसार हैं इसलिए बुंदेलखंड के प्रत्येक जिले में किसान यात्रा की जाएंगी और किसानों की समस्याओं को लेकर फिर एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसी तरह कोरोना काल में लाखों लोगों की नौकरियां गई है, युवा बेरोजगार है। इसलिए बेरोजगारों को रोजगार दो इस यात्रा के साथ साथ जगह-जगह सम्मेलन भी किए जाएंगे। सूखे बुंदेलखंड में अवैध खनन जारी है। नदियां सूख रही हैं, पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इसलिए कांग्रेस पार्टी नदी बचाओ यात्राएं भी शुरू करेगी। इन यात्राओं के माध्यम से कांग्रेस पार्टी बुंदेलखंड में अपने को मजबूत करना चाहती है। ताकि वह आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में बुंदेलखंड से अपना जनाधार वापस लेकर अच्छी संख्या में विधानसभा सीटों में जीत दर्ज कर सके। इन यात्राओं को आधार बनाकर कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव तक लगातार विभिन्न जनपदों में इन यात्राओं के कार्यक्रम चलाएगी।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126