अज्ञात कारणों के चलते युवक फांसी पर झूला

उरई (जालौन)। कोटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम धुरट निवासी किशोरी पाल पुत्र रामस्वरूप पाल उम्र 36 वर्ष निवासी ने घरेलू विवाद के चलते छत के हुक से फांसी लगाकरअपनी जीवन लीला समाप्त कर ली जानकारी के अनुसार किशोरी पाल गांव में ही घर पर खेती बाड़ी का काम करता था। साथ मे ही मजदूरी से गुजरा किया करता था। शादीशुदा होते हुए आर्थिक तंगी भी शता रही थी । दो लड़के तीन बिटिया है कोरोना से गुजरने के बाद बड़ा परिवार होने के कारण ग्रह चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। मीडिया कर्मियों को बताया गया कि उनकी पत्नी गंगा देवी अपने बच्चों को देखने पिंडारी कस्तूरबा विद्यालय अपने बच्चों से मिलने गयी थी ।जब वह वहाँ से लौटी। तो उन्होंने घर मे पति को ढूढ़ना शुरू किया । अंदर के कमरे में अंदर से कुंडी लगी देख मन मे भय हुआ । उन्होंव गांव बालो की मदद से किवारो को खुलवाया गया। तो सभी के छत के कुंदे से टंगा देख रोवा गायी मच गई। पुलिस कोटरा जगत नारायण यादव एस आई हमरहियो के साथ पुहुच कर शव को कवजे में कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। गांव में शोक का माहौल हैं ।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126