अज्ञात लोगों ने दुकान का टट्टर तोड़कर निकाला दस हजार का सामान

जालौन। नगर के देव नगर चौराहा पर अज्ञात लोगों ने टट्टर की दुकान तोड़कर उसमें रखे 10000 का सामान चुरा ले गये पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस में दी। दुकानदार अंकुर कुमार ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दुकान देव नगर चौराहा पर छोटी सी जनरल स्टोर की है जिसमें 2 दिन लॉकडाउन के चलते उसकी दुकान बंद रही तभी अज्ञात चोरों ने मौका पाकर टट्टर तोड़कर उसमें रखा करीब 10000 रुपये का सामान चुरा ले गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरु की।