अनियमितता की शिकायत पर जनपद में दो सरकारी कोटे की दुकानें निरस्त

उरई (जालौन)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19  के चलते सरकार मजदूरों के राशन पानी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं दो सरकारी  सस्ते गल्ले की दुकानों से  शिकायत आई है कि कोटेदार अनियमितता घटतोली कर रहा है। जिससे कालपी घटतौली व धांधली की शिकायतों के सही पाए जाने पर जिला पूर्ति निरीक्षक ने तहसील क्षेत्र के अंतर्गत छौंक व गुड़ा खास गांव की राशन की दुकानें निलंबित कर दी हैं। पूर्ति अधिकारी की इस कार्रवाई से कोटेदारों में हड़कंप मचा हुआ है।
 मिली जानकारी के अनुसार कि कुछ दिन पूर्व ग्रामीणों ने छौंक गांव में राशन की दुकान में घटतौली की शिकायत की थी। पिछले सप्ताह अपर आयुक्त खाद्य के निरीक्षण में भी तमाम अनियमितताएं सामने आई थीं। इसी प्रकार गुढ़ा खास गांव में भी ग्रामीणों ने राशन की दुकानों में धांधली की शिकायत की थी। शिकायतों को संज्ञान लेकर जिला पूर्ति अधिकारी ने मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक कालपी को दी थी। पूर्ति निरीक्षक ने जांच के बाद जांच रिपोर्ट जिला पूर्ति अधिकारी को भेज दी थी। जांच रिपोर्ट को संज्ञान लेकर जिला पूर्तिधिकारी ने छौंक व गुढ़ा खास गांव की राशन की दुकानें निलंबित कर दी हैं। जांच अधिकारी पूर्ति निरीक्षक कमल सिंह कुशवाहा ने दोनों दुकानों के निलंबन की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की गई है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126