अपना दल एस जालौन की मासिक बैठक संपन्न

हरपाल कुशवाहा
उरई(जालौन):अपना दल एस जालौन की मासिक बैठक *जिलाध्यक्ष श्री अनिल अटरिया के अध्यक्षता में हुई जिसमें अपना दल एस के तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। विगत महीने में अपना दल एस कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए कार्यो की समीक्षा की गई और पार्टी को आगे बढ़ाने पर विचार किया गया और हमारे माननीय श्री अरविंद पटेल जी व्यापार मंच राष्ट्रीय सचिव उपस्थित रहे और उन्होंने मार्गदर्शन भी दिया. इस दौरान जिला महासचिव श्री महेंद्र बरार भदारी जी, जिला महासचिव श्री भगवान सिंह राठौर जी, युवा मंच जिला अध्यक्ष अनिल कुशवाहा कुदारी जी, वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भदोरिया जी जिला कोषाध्यक्ष रामहेत निरंजन जी, जिला उपाध्यक्ष राजाबाबू पटेल चाँदनी जी, महिला मंच जिलाध्यक्ष संगीता पटेल जी, छात्र मंच जिला अध्यक्ष विशाल चतुर्वेदी जी, नगर अध्यक्ष उरई मिथलेश सोनी जी, नगर अध्यक्ष कोंच प्रभाकर यगिक जी, वैभव सक्सेना, बृजराज सिंह आदि लोग मौजूद रहे । और मवई गांव में झंडा लगाया और सैकड़ों लोगों को सदस्यता दिलाई.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126