अपर पुलिस अधीक्षक ने पैदल गश्त कर कोरोना गाइडलाइन का कराया सख्ती से पालन

जालौन: अपर पुलिस अधीक्षक ने नगर की सडक़ों पर गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की।
एएसपी डा. अवधेश सिंह रविवार की देर शाम कोतवाली में पहुंचे। उन्होंने सीओ विजय आनंद एवं प्रभारी कोतवाल आनंद सिंह एवं पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली रोड होकर कांजी हाउस, पानी की टंकी, सब्जी मंडी, झंडा चौराहा, तकिया मैदान, कोंच चौराहा आदि स्थानों पर पैदल गश्त की। उन्होंने लोगों से कहा कि नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखें। यदि उन्हें कोई परेशान करता है तो पुलिस से शिकायत करें। इसके अलावा नगर में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखता है अथवा कोई गलत कार्यों में लिप्त हो तो इसकी भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल काफी सावधानी से करें। ऐसी किसी पोस्ट से बचें जिससे दूसरों की भावनाएं आहत हों। इसके अलावा न किसी भी प्रकार अफवाह को स्वयं फैलाएं और न ही किसी अन्य का इसमें साथ दें। सोशल मीडिया पर भी अफवाहों को प्रसारित करने से बचें। यदि कोई एेसा करता है तो पुलिस को जानकारी दें। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कोरोना के लिए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126