अपहरणकर्ताओं ने कानपुर पुलिस को दी खुली चुनौती

30 लाख फिरौती लेकर भी नहीं छोड़ा अपह्रत को
पुलिस पर सामने खड़े होकर सारा नजारा देखने का आरोप
अपहरणकर्ताओं ने फ़ोन से लगातार निर्देश देकर मनचाहे स्थान पर रखवाये 30 लाख
अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर
अनिल शर्मा+संजय श्रीवास्तव+डॉ. राकेश द्विवेदी
कानपुर: प्रदेश पुलिस के द्वारा विकास दुबे और उसके गैंग के दबंगई से किये गए एनकाउंटर से अपराधियों में जो खौफ बैठ जाना चाहिए था लगता है कि ऐसा नहीं हुआ है।
कानपुर में युवक के सनसनीखेज अपहरण के मामले में 30 लाख रुपये की फिरौती हजम करके दुसाहसिक अपहरणकर्ता लड़के को बिना छोड़े रफू चक्कर हो गए। और पुलिस निकट से देखने सुनने के बावजूद भी हाथ मलती रह गयी। यहां यह गौरतलब है कि प्रदेश पुलिस की कई चुनौती पूर्ण घटनाओं में जबरदस्त बहादुरी के चर्चे अभी ठंडे भी नहीं पड़े हैं की यूपी के सबसे बड़े कबाल टाउन कानपुर में युवक के अपहरण के एक मामले में पुलिस की नाक इस कारण नीची करा दी है कि अपहरणकर्ता 30 लाख रुपये लेकर भाग गए। और उन्होंने अपह्रत को भी नहीं छोड़ा। अपहरणकर्ताओं से फिरौती के 30 लाख रुपये देने गए व्यक्ति से मोबाइल पर हुई बातचीत भी वायरल हो गयी है। आरोप है कि पुलिस निकट से ही सारा तमाशा देखती रही। बर्रा 5 निवासी लैब टेक्नीशियन के पुत्र का 22 दिन पूर्व अपहरण हो गया था। अपहरणकर्ताओं के 30 लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आ रहे थे। यह जानकारी परिजनों ने एसपी साउथ और बर्रा पुलिस को निरंतर दी। पुलिस के द्वारा दिये गए बैग में परिजनों ने 30 लाख रुपये बैग में रखकर गुजैनी हाइवे के पास पहुंचे। जहां उन्हें अपहरणकर्ताओं ने फ़ोन पर बुलाया था। अपहरणकर्ताओं ने झाँसी रेलवे लाइन के पास बैग फेंक देने का उन्हें निर्देश दिया। नोटों से भरा बैग फेक दिया गया। और अपहरणकर्ता बैग लेकर भाग निकले। फिरौती की रकम देने के बावजूद परिजनों को उनका बेटा नहीं मिला। रोते बिलखते परिजन एसएसपी कानपुर के पास पहुंचे और आपबीती सुनाई। दूसरी ओर गोविंद नगर के सीओ मनोज कुमार गुप्ता का कहना है कि अपह्रत को ढूंढने के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। फिरौती की रकम देने और उसे लेकर अपहरणकर्ताओं के भाग निकलने की उन्हें जानकारी नहीं है। सीओ गोविंद नगर के अनुसार फिरौती की रकम अपहरणकर्ताओं को पुलिस के सामने देने की बात सरासर गलत है। प्रयास किया जा रहा है कि युवक को जल्द से जल्द बरामद कर लिया जाए। फिलहाल कोई कुछ भी कहे मगर पुलिस गंभीर आरोपों के घेरे में आ गयी है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126