अब कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए विकास दुबे गैंग के असलहे तलाश रही पुलिस

अभी तक पुलिस कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के जरिए कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आए लोगों की तलाश करती थी। अब बिकरू कांड में भी पुलिस इस तकनीक का उपयोग कर रही है। सेमी ऑटोमेटिक राइफल समेत अन्य असलहे तलाशने के लिए पुलिस टीम ग्रामीणों की भी मदद ले रही है। इनमें उन लोगों को शामिल किया गया है जो अपने इलाके के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं और हर छोटी-बड़ी बात की जानकारी रखते हैं।

बिकरू कांड में कई असलहों का इस्तेमाल हुआ था। इसमें एक सेल्फ लोडेड सेमीऑटोमेटिक राइफल भी थी। पुलिस ने बंदूक, राइफल तमंचे, बम आदि बरामद किए हैं मगर ऑटोमेटिक राइफल के बारे में जानकारी नहीं कर सकी है। कुछ और असलहे नहीं बरामद हुए हैं। पुलिस की छह टीमें इनकी बरामदगी और प्रकाश में आने वाले लोगों की गिरफ्तारी में लगाई गई है।

पुलिस ने इसके लिए बिकरू, भीटी, दिलीपनगर समेत अन्य गांवों के युवाओं को इस काम में लगाया है। उन्हें जिम्मेदारी दी गई है कि गांव में लोगों से घुल-मिलकर घटना को लेकर बातचीत करें और यह जानकारी करने की कोशिश करें कि घटना वाले दिन जब आरोपित भागे थे तो उन्होंने असलहों को कहां छिपाया था। इसके अलावा उन्हें खेतों में, झाड़ियों में भी खोजबीन करने के लिए लगाया गया है।

पुलिस की टीमें लगातार असलहा बरामदगी को लेकर प्रयास कर रही हैं। सेमी ऑटोमेटिक राइफल को तलाशने का प्रयास भी जारी है। जनता की मदद भी ली जा रही है और कुछ लोग स्वच्छा से मदद कर रहे हैं। जल्द ही इसमें सफलता मिलेगी।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126