अभावग्रस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बूढ़ा जालौन की भी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए समाज ने ली जिम्मेदारी

अनिल शर्मा +संजय श्रीवास्तव +डॉ राकेश द्विवेदी
प्रत्येक मेधावी छात्रा को साइकिल , मोबाइल, टेबलेट, किताबों का बैग, 2 जोड़ी यूनिफॉर्म मोजे जूते देकर किया सम्मानित
अनुष्का जाटव और रिंकी के भाषणों में दिखा आगे बढ़ने का आत्मविश्वास
उरई(जालौन): आज राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु समावेशी शिक्षा कार्यशाला का आयोजन डीएम डॉक्टर मन्नान अख्तर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। जिसमें जिन समाजसेवियों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गुड़ा जालौन की अभावग्रस्त २० छात्राओं को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने तथा उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें 2 वर्ष पूर्व एक कार्यक्रम में गोद लेने की घोषणा की थी आज इस कार्यशाला और समारोह में हाईस्कूल परीक्षा पास कर चुकी इन सभी मेधावी 20 अभावग्रस्त छात्राओं को इन समाजसेवियों की ओर से 1-1 साइकिल 1-1 एंड्राइड फोन टेबलेट 11वीं कक्षा की किताबों का बैग 2 जोड़ी यूनिफॉर्म आदि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कार साला का संचालन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि 20 अभावग्रस्त छात्राओं ने जिन्होंने हाई स्कूल में अच्छे अंक प्राप्त किए हैं और 11वीं में गई हैं उनका सम्मान करने तथा उन्हें गोद लेने वाले समाज के चिंतक और समाजसेवी जिन्होंने इन बालिकाओं का कक्षा आठ के बाद उच्च शिक्षा की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेते हुए इन अभावग्रस्त छात्राओं को गोद लिया था आज इस समारोह में उनकी आगे की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें एक एक साइकिल एक एंड्रॉयड फोन एक टेबलेट 11वीं कक्षा का किताबों का बैग 2 जोड़ी यूनिफॉर्म आज दे रहे हैं इन समाजसेवियों ने आठवीं पास करने के बाद इन मेधावी अभावग्रस्त छात्राओं को अपने अपने स्तर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा नवमी में भर्ती कराया था आज उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए इन छात्राओं ने अच्छे अंको से हाई स्कूल की परीक्षा पास की है उन समाजसेवियों ने जिन बच्चियों को गोद लिया है उनकी आगे की पढ़ाई के लिए तमाम सुविधाएं देकर शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु यहां आए हैं और अपना आशीर्वाद इन अभावग्रस्त छात्राओं को दे रहे हैं इस दौरान समाजसेवी सेठ नितिन मित्तल जालौन ने तीन अभावग्रस्त छात्राओं कुमारी शिवानी पुत्री रमेश कुमार और कुमारी निकेता देवी पुत्री शिवकुमार कुमारी काजल पुत्री प्रेम नारायण को क्रमसा श्री कृष्ण इंटर कॉलेज चौरसी रोड उरई तथा आनंदीबाई हर से बालिका इंटर कॉलेज जालौन तथा जालौन बालिका इंटर कॉलेज जालौन मैं प्रवेश दिलवाया इसी तरह समाजसेवी डॉ सी पी गुप्ता ने कुमारी प्रियंका पुत्री कमलेश कुमार को आनंदीबाई हर से बालिका इंटर कॉलेज जालौन तथा कुमारी लक्ष्मी पुत्री राम खिलौने को सरस्वती ज्ञान मंदिर माधवगढ़ मैं प्रवेश दिलवाया था इसी तरह समाजसेवी राम राजा निरंजन ने कुमारी कीर्ति और कुमारी साधना पुत्री धन सिंह राजा चित्र सिंह जूदेव इंटर कॉलेज रामपुरा में दाखिला दिलवाया था इसी प्रकार सीएमओ श्रीमती अल्पना बरतारिया ने कुमारी कीर्ति सोनी पुत्री रामाधार सोनी को गोद लिया है और उसका एडमिशन आनंदीबाई हर से बालिका इंटर कॉलेज जालौन में कराया था कुमारी रिंकी पुत्री राजीव कुमार जिसे जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने गोद लिया है उसका प्रवेश एसआर बालिका इंटर कॉलेज उरई में करवाया था इसी प्रकार कुमारी दीपांजलि पुत्री जयप्रकाश समाजसेवी विनीत अग्रवाल ने गोद लिया है इसे आनंदीबाई हर्ष एंड बालिका इंटर कॉलेज मैं प्रवेश दिलाया इसी प्रकार कुमारी शिल्पी देवी पुत्री पहलाद कुमार को समाजसेवी के के गुर्जर ने गोद लिया और उसे सरस्वती ज्ञान मंदिर माधवगढ़ में प्रवेश दिलाया इसके अलावा समाजसेवी भूपेंद्र राजपूत ने कुमारी अनुष्का जाटव पुत्री चंद शेखर जाटव को गोद लिया और उसे सूरज ज्ञान इंटर कॉलेज में प्रवेश दिलाया समाजसेवी भूपेंश बात हमने दो छात्राओं कुमारी साक्षी यादव पुत्री धन सिंह यादव कुमारी रोहिणी पुत्री अमर सिंह को एमएलबी इंटर कॉलेज जालौन मैं प्रवेश दिलाया इसी प्रकार कुमारी संगम पुत्री राजेश कुमार को समाजसेवी अविनाश ने आनंदीबाई हर से बालिका इंटर कॉलेज जालौन मैं प्रवेश दिलाया जबकि कुमारी साधना पुत्री सौ सिंह को अजय ईटोरिया ने सरस्वती ज्ञान मंदिर माधवगढ़ ने प्रवेश दिलाया इसी तरह दो छात्राओं कुमारी निशा पुत्री प्रभु दयाल कुमारी निशा पुत्री कैलाश जाटव को समाजसेवी शशिकांत ने गोद लिया था जिन्हें किरणसा श्री कृष्ण इंटर कॉलेज करो ना तथा आनंदीबाई हर्ष बालिकाइंटर कॉलेज जालौन में प्रवेश दिलाया इसके अलावा मीरा पुत्री श्री कैलाश को सेट बिंद्रावन स्कूल कोच में प्रवेश दिलाया गया इन सभी मेधावी छात्राओं ने अच्छे अंकित से हाई स्कूल की परीक्षा पास की इन्हें गोद लेने वाले समाजसेवियों ने आज उनके परिजनों से भी मुलाकात की तथा उन्हें उच्च शिक्षा तक किसी भी प्रकार की चिंता ना करने आश्वासन दिया इस अवसर पर छात्रा अनुष्का जाटव और रिंकी ने अपने अपने भाषण में कहा कि जिस तरह से जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर जिला विद्यालय निरीक्षक भागवत पटेल विद्यालय प्रबंधक संजय सिंह तथा समाजसेवियों ने हम लोगों का हौसला बढ़ाया है हम उन्हें विश्वास दिलाते हैं कि उच्च शिक्षा के बाद हम आईएएस बनकर उसी तरह समाज की सेवा करेंगे जैसे डीएम और समाज ने हमें बढ़ाने का काम किया है इन दोनों में धाबी छात्राओं के भाषण में जो आत्मविश्वास झलक रहा था उसे सुनकर उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर ने कहा की बहुत कम लोगों को यह मौका मिलता है कि वह फरिश्ता बनकर अभावग्रस्त लोगों की मदद कर सकें यहां के जो समाजसेवियों ने जो अभावग्रस्त बालिकाओं को गोद लेकर उन्हें आगे पढ़ने एवं बढ़ने का मौका दिया है उसके लिए उन्हें ऊपर वाले का आशीर्वाद तो मिलेगा ही मैं भी जिला प्रशासन की ओर से उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं उन्होंने कहा कि यह अभावग्रस्त छात्राएं जब समाज के सहयोग से जीवन में कुछ बनेगी तो यह समाज कारण चुकाए बिना नहीं रहेंगी इस तरह से एक सिलसिला अभावग्रस्त लोगों की मदद का बनता चला जाएगा इस अवसर पर डॉक्टर ममता स्वर्णकार अलीम सर परमार्थ समाज सेवी संस्थान के वरुण प्रताप सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126