अभिनेत्री रचना सिंह बोलीं- राजनीति में आई तो प्रियंका गांधी से अधिक वोट मिलेगा

वाराणसी: प्रदेश आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ सभी राजनीतिक दल अपना पूरा जोर प्रचार-प्रसार में लगाए हुए है. वहीं, अब इस चुनावी समर में बॉलीवुड की भी एंट्री हो सकती है. वाराणसी पहुंची मिस इंडिया मोस्ट पापुलर फेस 2018 की रचना सिंह यदुवंशी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को सीधे टक्कर देने की बात कही है.
शूटिंग के सिलसिले में पहुंची रचना सिंह ने वाराणसी में हुए विकास कार्य और यूपी में महिला सशक्तिकरण की तारीफ की. रचना सिंह ने कहा कि देश में कोरोना को लेकर सख्त कानून बनाएं जा सकते हैं तो देश में लड़कियों के साथ हो रहे बलात्कार जैसी घटना पर सख्त कानून बनाया जाना चाहिए.रचना सिंह ने प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वो राजनीति में आएगी तो उनसे ज्यादा वोट उन्हें मिलेगा. चुनाव के समय सिर्फ प्रियंका गांधी दिखती है, उसके पहले वो नहीं दिखती है. प्रियंका गांधी यदि सच में वह महिलाओं और लड़कियों को आगे बढ़ना चाहती है तो वह कुछ ऐसा करें.
चुनाव लड़ने के सवाल पर रचना सिंह ने कहा कि कई पार्टियों से ऑफर आ रहे हैं. अगर मेरे चुनाव लड़ने से समाज का भला हो सकता है तो इस पर मैं जरूर विचार करूंगी. जिन्ना के सवाल पर कहा कि यह हिंदुस्तान अब्दुल कलाम जैसे शख्शियत की है, देशद्रोह की बात न ही किया जाए तो ही बेहतर होगा. मैं बाबा श्री काशी विश्वनाथ की भक्त हूं, और वह बेहतर हो रहा है तो अच्छा है. अयोध्या में भगवान राम की मंदिर बन रहा है, काशी में बाबा विश्वनाथ का मंदिर भव्य हो रहा है, तो ऐसे ही मथुरा में भी होना चाहिए.
गौरतलब है कि रचना सिंह यदुवंशी मूल रूप से गाजीपुर की रहने वाली हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई वाराणसी से की है. रचना सिंह को 2018 में मिस इंडिया पॉपुलर फेस चुना गया था. इसके अलावा रचना मिस यूपी, मिस काशी भी चुनी गई थीं. रचना टीवी सीरियल ‘तितलियां’ में मुख्य किरदार निभाकर प्रसिद्धि हासिल की है. फिलहाल रचना सिंह बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश कर रही हैं.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126