अमेरिका ने पर्यटन उद्योग को दिया झटका, कहा-भारत भ्रमण से बचें नागरिक

आगरा: कोरोना संक्रमण से ताजनगरी का पर्यटन उद्योग बेपटरी हो चुका है. इंटरनेशनल फ्लाइटें बंद हैं, जिससे पर्यटक भारत नहीं आ पा रहे. ताजनगरी में होटल और एंपोरियम संचालक 170 दिनों से ज्यादा पर्यटकों की राह देख रहे हैं. वहीं कोरोना काल में अब अमेरिका की अपडेट टूरिज्म एडवाइजरी ने आगरा में पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. एडवाइजरी में अमेरिकी नागरिकों को भारत नहीं जाने की सलाह दी गई है.
यह है अमेरिकी एडवाइजरी
अमेरिका ने हाल ही में अपडेट एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में भारत को चौथी रेटिंग दी गई है. चौथी रेटिंग में आतंकवाद और युद्धग्रस्त पाकिस्तान, सीरिया, ईरान, इराक और यमन शामिल हैं. अमेरिकी नागरिकों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण, अपराध और आतंकवाद के चलते भारत नहीं जाने को कहा गया है. सलाह दी गई है कि कोरोना के चलते भारत में कभी भी एयरपोर्ट बंद हो सकते हैं और इस स्थिति में वापसी मुश्किल होगी. इसलिए अमेरिकी नागरिक भारत भ्रमण से परहेज करें. अनुमान लगाया जा रहा है कि कोरोना के बाद हालात सामान्य होने पर भी अमेरिकी पर्यटक भारत आने से बचेंगे, जिससे पर्यटन उद्योग बुरी तरह प्रभावित होगा.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126