अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आइटीआई में होने वाले हर सप्ताह ऑनलाइन परीक्षा में नीलू रजक ने पाया प्रथम स्थान

उरई (जालौन): कोरोना के कारण जहां एक ओर सभी शिक्षण संस्थानो में शिक्षण कार्य बाधित है जिस कारण छात्र उचित शिक्षा नही ले पा रहे उसी को देखते हुए अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आइटीआई व मेक टॉपर ने कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा हर सप्ताह आयोजित करवा रहा है जिसे छात्रों के साथ साथ अभिवावकों ने भी खूब सराहा। इस सप्ताह प्रथम स्थान पाने वाले नीलू रजक कहते है कि ऐसी परीक्षाओ के आयोजन से हम लोगो का बौद्धिक विकास होता है इसको हम लोग कही भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से दे सकते है, वही द्वितीय स्थान पाने वाली विशाखा पाल कहती है कि कॉलेज प्रबंधन ने हम छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत ही बढ़िया आयोजन करवा रहे है ऐसी परीक्षाओ के आयोजन से सभी छात्र छात्रों का सर्वागीण विकास होता है ।
कॉलेज उपप्रबंधक डॉ प्रियंक कुमार ने बताया कि इस सफ्ताह आयोजित परीक्षा वर्कशॉप एंड कैलकुलेशन में 90 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें नीलू रजक 94.29 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान, विशाखा पाल ने 85.71 अंक पाकर द्वितीय स्थान अर्जित किया परीक्षा में सम्मिलित प्रथम 10 स्थान पाने वाले छात्रों को मेक टॉपर के सीईओ रंजीत रमेशचंद्र श्रीवास्तव के द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान कर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126