अलग अलग जगह से दो महिला कच्ची शराब के साथ पकड़ी गई

कोंच कोतवाली में अलग अलग जगह से दो महिला कच्ची शराब के साथ पकड़ी गई एक महिला को कोंच कोतवाली के उप निरीक्षक संजीव कटियार ने घुसिया की पुलिया से एक महिला जिसका नाम संगीता पत्नी बन्नो निवासी आजाद नगर कोंच को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ी गई वहीं दूसरी महिला को कोंच कोतवाली के उप निरीक्षक मदनपाल ने एक महिला जिसका नाम सीमा पत्नी नयन सिंह निवासी ग्राम जौरा मोठ झांसी को ग्राम चांदनी के कबूतरो के डेरो से 15 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ी गई जिन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126