अवैध असलहों के साथ दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

जालौन। संगठित गिरोह के रूप में लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों को कोतवाली व चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने चरस व अवैध असलहों के साथ पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों के पास से तीस हजार रुपए नगद भी बरामद किए। कोतवाली में खुलासा करते हुए एसपी के निर्देश पर एएसपी ने बदमाशों को पकडऩे वाली टीम को पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की।
नगर में पिछले कुछ समय से संगठित गिरोह के रूप में कुछ युवा बदमाश लगातार टप्पेबाजी व छिनौती व लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बीती 26 अगस्त को छत्रसाल इंटर कालेज में प्रयोगशाला सहायक के पद पर कार्यरत महेंद्र सिंह पुत्र राममनोहर सेंट्रल बैंक से एक लाख बाइस हजार रुपए लेकर घर जा रहे थे तभी रास्ते में उनकी बाइक की डिग्गी से टप्पेबाजों ने उनके रुपए उड़ा दिए थे जिसका मामला उन्होंने कोतवाली में दर्ज कराया था। पुलिस उक्त टप्पेबाजों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की देर रात कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र को सूचना मिली कि टप्पेबाजों का एक गिरोह औरैया रोड स्थित एक ढाबा के पास किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही कोतवाल सीओ विजय आनंद, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित, एसआई देशराज यादव, कांस्टेबिल शकील अहमद, बिंटू कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए जहां उन्होंने रितेश कंजड़ पुत्र स्व. ज्ञान सिंह, बाबा उर्फ शाकाल कंजड़ पुत्र कैलाश निवासीगण मोहल्ला सहावनाका, दिनेश उर्फ लंगड़ा पुत्र स्व. श्रीपाल निवासी विजय नगर कस्बा व थाना समथर, तिलक सिंह कंजड़ पुत्र स्व. सुघर सिंह निवासी कंजडऩ डेरा कस्बा व थाना मंगलपुर कानपुर देहात को घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से दो सौ ग्राम चरस, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू व तीस हजार रुपए नगद बरामद किए। कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एएसपी डा. अवधेश सिंह ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए एसपी डा. यशवीर सिंह के निर्देश पर बदमाशों को पकडऩे वाली टीम को पांच हजार रुपए नगद का पुरस्कार देने की घोषणा की। एएसपी ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ कार्रवाई होना तय है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस मौके पर सीओ विजय आनंद, कोतवाल रमेश चंद्र मिश्र, चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित, एसआई देशराज यादव, गंगासागर, रामनरेश आदि मौजूद रहे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126