अवैध पटाखे के गोदाम में धमाका, एक की मौत

मथुरा: जिले में अवैध पटाखा गोदाम में देर रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आतिशबाजी में धमाके से दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. वहीं दर्जनभर मकान क्षतिग्रस्त हो गए. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया. बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय जोगेंद्र पुत्र बाबूलाल ने अवैध रूप से पटाखों का भंडारण कर रखा था.