अवैध बालू खनन में वांछित आरोपी गिरफ्तार

महोबा: पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के कुशल निर्देशन में वांछित/वारंटी अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत दिनांक 07/8/2020 को प्रभारी निरीक्षक अजनर विनोद कुमार द्वारा गठित टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 104/2020 धारा 379/411 भादवि व 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम से सम्बन्धित एक नफर वांछित आरोपी जयपाल पुत्र लक्ष्मीप्रसाद अनुरागी उम्र 32 वर्ष निवासी राजपूत कालोनी वार्ड नं0 11 कस्बा व थाना हरपालपुर जनपद छतरपुर म0प्र0 को ग्राम सीगौन से आगे नाले के पास से एक ट्रैक्टर महिन्द्रा रंग लाल नं0 MP 16 AC 8806 मय ट्राली जिस पर लगभग 3 घन मीटर बालू भरी हुयी है, के साथ गिरफ्तार किया गया । बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेजा जा रहा है ।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126