अवैध विद्युत कनेक्टन से भगवती बिहार के लोग परेशान, सीएम और डीएम से की शिकायत

क्या विद्युत विभाग कर रहा है बड़ी जनहानि का इंतजार?
अनिल शर्मा+संजय श्रीवास्तव+डॉ. राकेश द्विवेदी
उरई। भगवती बिहार कालोनी कोंच रोड के तमाम लोगों ने अनधिकृत विद्युत कनेक्टन के संबंध में मुख्यमंत्री और डीएम को ज्ञापन भेजा। भगवती बिहार कालोनी कोंच रोड उरई में स्थित है यहीं पर बुण्देलखण्ड विधि महाविद्यालय भी स्थित है। इसके गेट से लेकर विद्यालय परिसर की सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ अवैधानिक तरीके से विद्युत कनेक्टन लोगों ने ले रखे हैं। जिनकी संख्या लगभग 80 से 90 है। विद्यालय के प्रबन्धक शरद शर्मा मोहल्लेवासी राघवेन्द्र मिश्रा, लखन लाल अहिरवार, अमर सिंह निरंजन, गौरव निरंजन, संजय गुर्जर, डा0 बाजपेयी, डा0 रोहित लक्ष्मण दुबे आदि मोहल्लेवासियों ने अपने ज्ञापन में बताया है कि इस कालोनी में 22 केवी का ट्रान्सफार्मर लगा हुआ है। विद्युत विभाग का संबंधित जेई मनमाने ढंग से लोगों को बड़ी संख्या में अवैध कनेक्शन दिए हुए है। जिसके कारण मोहल्ले वाले तथा विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं वहां से निकलते हैं। सड़क पर अवैध कनेक्शन के तार झूलते रहते हैं। महिलाएं पुरुष तथा बच्चों पर अनधिकृत रूप से झूल रहे तारों से करण्ट लगने का खतरा सदैव बना रहता है। जिसकी बजह से कभी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। मोहल्ले वाले कई बार इसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। विद्युत विभाग के इस क्षेत्र के जेई एवं कर्मचारियों की सांठगांठ के कारण इस छोटे से विद्युत ट्रान्सफार्मर से 50-50 मीटर तक अवैध कटिया संयोजन किया गया है। जिसके कारण अलावा विद्यालय के छात्रों, स्टाफ तथा मोहल्लेवासियों में भय व्याप्त है। इससे पहले कि कोई बड़ा हादसा हो जाय, कार्यवाही करने का कष्ट करें।