अवैध शराब के साथ मण्डी चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार

उरई(जालौन)। पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह के निर्देश पर सट्टा, जुआ, मादक पदार्थ व अवैध शराब के खिलाफ चलाते जा रहे अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र की गल्ला मण्डी चौकी प्रभारी रामवीर सिंह हमराही का. अखिल कुमार, का. सतीश कुमार, का. रामू यादव के साथ झांसी-कानपुर हाईवे कुईया अंडर ब्रिज के पास गश्त के दौरान संदिग्ध ब्यक्तियों की चैकिंग कर रहे थे इसी दौरान संदिग्ध हालत घूम रहे ग्राम धरगुवां निवासी जयसिंह पुत्र मुन्नू को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से तलाशी के दौरान दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126