अवैध शराब बनाने के अड्डे पर आबकारी और पुलिस ने की छापेमारी

झांसी: थाना सीपरी बाजार पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के संभावित ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस ने ड्रोन कैमरे के जरिए ग्राम पाडरी कबूतरा डेरा के अवैध शराब अड्डों पर छापेमारी की. रविवार को हुई इस कार्रवाई के दौरान मौके से 1,050 लीटर देशी कच्ची अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण सहित भट्ठी बरामद की गई. साथ ही 10 हजार लीटर लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया.

थाना सीपरी बाजार पुलिस के साथ महिला थाना, सदर बाजार थाना और पीएसी के जवान भारी छापेमारी के दौरान मौजूद रहे. दरअसल पुलिस को जानकारी मिली कि थाना सीपरी बाजार अंतर्गत ग्राम पाडरी में अवैध शराब का कारोबार होने की संभावना है. सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में चिन्हित शराब बनाने के संभावित स्थान कबूतरा डेरा ग्राम पाडरी पर छापेमार कार्रवाई की गई. हालांकि दबिश के दौरान सभी आरोपी भाग निकले. अवैध शराब बिक्री और बनाने में संलिप्त विद्या कबूतरा सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126