अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 140 आरोपी गिरफ्तार

मेरठ: पुलिस ने हथियारों के जखीरे के साथ 140 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की 10 टीमें इसमें लगी हुई थी, जिन्होंने 24 घंटे के अंदर इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

पुलिस कप्तान अजय साहनी ने 10 टीमों का गठन किया था, जिन्होंने मेरठ शहर के विभिन्न इलाकों में उन हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया, जो हथियार बना रहे थे या सप्लाई कर रहे थे. सभी टीमों ने मिलकर 140 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 239 अवैध हथियार बरामद किया गया है, जिसमें सभी प्रकार के तमंचे-पिस्टल आदि शामिल हैं. पुलिस ने इस दौरान दो हथियार बनाने की फैक्ट्रियों का भी भंडाफोड़ किया है, जो कि मेरठ के ब्रह्मपुरी और किला परीक्षित गढ़ में चल रही थी. पुलिस ने इसके साथ ही चार लग्जरी गाड़ियों को भी बरामद किया है.

दो फैक्ट्रियां बरामद हुई हैं. कुल 140 लोगों को 24 घंटे में गिरफ्तार किया गया है. सभी अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कराया जा रहा है.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126