अस्पताल की खिड़की तोड़कर भागा जेल से आया कोरोना मरीज, वार्ड के बाहर ड्यूटी में लगे पुलिसवालों को भनक तक नहीं लगी

प्रयागराज: प्रयागराज के सेंट्रल जेल नैनी का एक कोरोना संक्रमित कैदी शनिवार को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के कोविड-19 वार्ड के शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गया। तीन दिन पहले ही वह नैनी सेंट्रल जेल गिरफ्तार करके लाया गया था। यहां जब उसकी जांच हुई तो कोरोना संक्रमित पाया गया। कैदी के फरार होने के बाद जेल प्रशासन और सिविल पुलिस तलाश में लगी है। उसके खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। सुरक्षा ड्यूटी में तैनात पुलिस विभाग के दोनों सिपाहियों के खिलाफ जांच चल रही है।

पुलिस के अनुसार अनुआ गांव निवासी सुशील भरतिया को फूलपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करके दो सितंबर को नैनी सेंट्रल जेल भेजा था। उस पर चोरी एवं डकैती के सामान ठिकाने लगाने का आरोप था। जेल में दाखिल करने से पहले उसकी कोविड 19 टेस्ट हुआ था, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसकी वजह से उसे जेल में बने कोविड 19 हेल्थ सेंटर में रखा गया था।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126