अस्पताल पहुंच घायलों से मिले करणी सेना के पदाधिकारी

उरई (जालौन): विगत दिनों सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम दमरास में मामूली विवाद को लेकर गांव के दबंग प्रधान परशुराम ने अपने पुत्रों और सहयोगियों के साथ मिलकर 75 वर्षीय वृद्ध पहलवान सिंह और उनके भतीजे योगेश सिंह पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया था आज एक सप्ताह होने के बाद भी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इस घटना की खबर लगते ही बृजेन्द्र प्रताप सिंह राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी करणी सेना, प्रदुम्न बाबा प्रदेश उपाध्यक्ष, छात्रशक्ति प्रदुम्न नुनसाई, प्रिंस राजावत, वीरेन्द्र सिंह करणी सेना भारत आदि की टीम जिला अस्पताल पहुंची और घायलों का हालचाल जाना और पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126