अस्पताल में लगा लाखों का आरओ फ्रीजर बना शोपीस

बार्ड में भर्ती मरीज पीने के पानी को परेशान
उरई (जालौन): जिला अस्पताल के अंदर मरीजों और तीमारदारों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसी उद्देश्य के चलते शासन द्वारा लाखों रुपये के आरओ फ्रीजर लगवा रखें है। मगर वह रखरखाव और देखभाल न होने के चलते सफेद हाथी साबित हो रहे है। जिनका फायदा न तो बार्ड में भर्ती मरीजों को ही मिल रहा है और न ही साथ आने तीमारदारों को ही मिल रहा है। पीने के पानी के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके साथ आये तीमारदारों को इधर उधर भटकना पड़ता है। इसके बाद भी अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी मरीजों की इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिसका खामियाजा अस्पताल में भर्ती मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। जनहित में बार्ड में लगे फ्रीजर को ठीक करवाकर चालू करवाये जाने की मांग प्रशासन से की गयी है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126