आईजी सुभाष सिंह बघेल ने फीता काटकर किया सद्भावना कक्ष का उद्घाटन

पुलिस अधीक्षक जालौन की सराहना की
अनिल शर्मा +संजय श्रीवास्तव+डॉ. राकेश द्विवेदी
उरई: झाँसी मंडल के आईजी सुभाष सिंह बघेल ने आज कोतवाली उरई में सद्भावना कक्ष का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एसपी जालौन डॉ. सतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि यह कक्ष बहुत ही अच्छा बनवाया गया है। जो भी वादकारी आएंगे उनके कक्ष में अलग बैठने की व्यवस्था है। जबकि पुलिस अधिकारी के बैठने की अलग व्यवस्था है। यह इसलिए है कि कोरोना वायरस का संक्रमण न फैलने पाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की इससे पूर्व आज पुलिस लाइन में राजपत्रित अधिकारियों की बैठक हुई थी। जिसमे कोरोना के कारण ज़्यादातर अपराधी घरों पर ही रहें। अपराधों पर पुलिस का नियंत्रण बराबर रहा। लेकिन अब लॉक डाउन खुल गया है। इसलिए हमें और लगातार सतर्क रहने की ज़रूरत है। श्री बघेल ने कहा जो ग्राम सुरक्षा समितियां हैं। इनके माध्यम से सतत निगरानी की जरूरत है। ताकि किसी भी किस्म के अपराध बढ़ने न पाएं। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थल, होटल और बाजारों में जहां भी लोग जाएं मास्क जरूर लगाकर जाएं। शासन के जो निर्देश हैं उनका पालन होना चाहिए। इसके अलावा हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाना चाहिए। इसके लिए पुलिस अधीक्षक और यहां के अधिनस्त अधिकारी मिलकर प्रयास करते रहें। इस अवसर पर एसपी डॉ. सतीश कुमार के अलावा एएसपी डॉ. अवधेस सिंह, सीओ, उरई कोतवाल शिव गोपाल वर्मा आदि प्रमुखरूप से मौजूद थे।