आई ने समाज कल्याण विभाग के विरुद्ध खोला मोर्चा

पीड़ितों के खातों नहीं भेजी जा रही धनराशि
उरई: भारतीय रिपब्लिकन पार्टी (आई) के प्रदेश अध्यक्ष मनोज अहिरवार के नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष आर. एस. ओझा, बुंदेलखंड प्रभारी शाकिर अहमद खा, संजय कुमार गौतम, रामेश्वर दयाल, महिपाल सिंह, संतराम पाल, राजेन्द्र वर्मा, अजय कुमार जड़ेजा, संजेश कुमार, रमाकांत कौशल आदि ने समाज कल्याण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एससी, एसटी एक्ट के अंर्तगत दर्ज मुकदमों में मिलने वाली आर्थिक धनराशि का वितरण समय पर नहीं किया जा रहा है जिन पीड़ितों को उपलब्ध करवाई जा रही है उसमें भी बंदर-बांट विभाग द्वारा किये जाने का आरोप लगाया है।
रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने समाज कल्याण अधिकारी को दिये ज्ञापन में बताया है कि वर्ष 2019-20 व 2020-21 में एससी-एसटी में दर्ज मुकदमों की पूरी जांच होने के बाद भी पूरे जनपद की रिपोर्ट लगने के बाद कार्यालय में पहुंच चुकी है। लेकिन आज तक पीडित पक्ष के खातों में समाज कल्याण विभाग द्वारा आर्थिक सहायता धनराशि नहीं भेजी जा रही है।जिससे मुकदमे में वादी महिला व पुरुष पीड़ित उचित एवं पर्याप्त न्याय नहीं ले पा रहे है। ऐसी स्थिति में पीड़ितों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने विभाग के अधिकारी को आगाह किया है कि समस्या का समाधान सितम्बर माह के अंत तक नहीं किया जाता है तो पार्टी सभी पीड़ितों को साथ लेकर धरना प्रर्दशन के लिए मजबूर होगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126