आकाशीय बिजली गिरने से 6 जिलों में 13 लोगों की मौत

प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 6 जिलों में बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, दो जिलों में अन्य आपदा में दो किसानों की मौत हुई है। अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश के लखीमपुर खीरी, सीतापुर और आजमगढ़ के 28 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।
राहत आयुक्त संजय गोयल ने बताया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश के 6 जनपदों में 13 लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। आकाशीय बिजली से गाजीपुर में चार, कौशाम्बी में तीन, कुशीनगर, चित्रकूट में दो-दो और जौनपुर, चंदौली में एक-एक मौत हुई है। इसके अलावा लखीमपुर में आवारा पशु की चपेट में आने से एक की मौत हुई। जबकि कासगंज में बोरवेल में गिरने से एक की मौत हुई है।
मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजे का निर्देश
राहत आयुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिवार वालों को 4 लाख रुपए सहायता राशि संबंधित जिले के जिलाधिकारियों को देने के निर्देश दिए गए हैं। बाढ़ के कारण 3 लखीमपुर, सीतापुर और आजमगढ़ के कुल 28 गांव भी प्रभावित हैं। यहां पर राहत बचाव के कार्य जारी हैं।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126