आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव मे योगी आदित्यनाथ ही होंगे मुख्य मंत्री का चेहरा

संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियो कीबैठक मे संगठन का विस्तार ,पर्यावरण , हिन्दुत्व ,धर्मान्तरण , मंदिरो के संरक्षण आदि पॗमुख बिंदुओ पर विस्तार से चर्चा हुई

अनिल शर्मा + संजय श्री वास्तव + डा राकेश द्विवेदी

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत जी के पांच दिवसीय उत्तर प्रदेश के प्रवास के दौरान कानपुर में 3 दिन तथा लखनऊ में आज 2 दिन के दौरान संघ और उसके अनुषंगिक संगठनों के प्रदेश स्तर के प्रचारकों की बैठको मे प्रमुख रुप से संगठन विस्तार ,पर्यावरण, हिन्दुत्व धर्मान्तरण और मंदिरो के संरक्षरण के मुदृदे छाए रहे |जिनपर विभिन्न सत्रो मे संघ प्रमुख जी ने अपना उदबोधन दिया |बैठक मे पॗचारको और औरअनुसांगिक संगठनो के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी सं घ पॗमुख श्री भागवत ने फीड बैक लिया |

उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव संघ ने जो कुछ गोपनीय सर्वे करवाएं हैं उनसे यह बात निकल कर आई है कि भाजपा का जनाधार प्रदेश में घटता जा रहा है इसको लेकर संघ में हलचल शुरू हो गई है। अभी चौकी विधानसभा चुनाव में 17 महीने का समय शेष है इसलिए संघ अभी से तैयारी करवा कर स्थित को ठीक करना चाहता है. जिस तरह से संघ की प्रबल संस्कृति के कारण योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे . विभिन्न सत्रों की बैठकों में संघ प्रमुख मोहन भागवत जी ने जिस तरह से हिंदुत्व के मुद्दे को देश के विभिन्न प्रांतों में योगी आदित्यनाथ ने मजबूत किया है और कोरोना महामारी मैं जिस तरह से कुरौना पीड़ितों की सहायता के लिए योगी सरकार ने कार्य किया है उसकी संघ प्रमुख ने इन पांच दिवसीय बैठकों में खूब प्रशंसा की है इससे साफ हो गया है कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री का चेहरा योगी आदित्यनाथ ही बनने जा रहे हैं संघ चाहता है कि विधान सभा चुनाव को अभी लगभग 17 महीने अभी शेष है |इस लिए इन स्थितियो तब तक ठीक कर लिया जाए | यह भी जानकारी मिली है |संघ ओर से अभी एक गोपनीय सर्वे और कराया जायूगा | जिससे यह पता चलके कि प्रत्याशी की जनता मे कैसी स्थिति है |बहुत खराब स्थिति वाले विधायको के टिकट काट कर नए लोगो को टिकट देने का काम भाजपा नेतृत्व कर सकता है |विभिनः सत्रो की बैठको मे संघ के कार्य को तेजी से गांव तक फैलाने का भी निर्णय लिया गया| इसके अलॎवा हिन्दुत्व के मुदृदे को और कैसे प्रभावी बनाया ताकि हिन्दू समाज संघ को ही अपना एक मात्र हितैषी माने | इसके अलावा बढते धर्मान्तरण और लव जिहाद को रोकने के लिए सरकार कारगर नीति बनाए |इसके साथ ही इन विषयों मे समाज मे जागरुकता के भाव का तेजी से निर्माण करने का सुझाव दिया गया | बैठक गांव से लेकर नगर, महनगरो तक मंदिरो के संरक्षण के लिए हर मंदिर क्षेत्र मे संरक्षण समिति बनाने की बात कही गई है बैठक बिगडते पर्यॎवरण को बचाने केलिए पौधा रोपण, पेडो का संरक्षण ,नदियो ,तालाबो वादियों और अन्य प्राचीन जल संरचनाओ को बचाने के लिए संघ और उनके अनुसांगिक संगठनो को जिम्मेदारी से जुटने को कहा गया है | इन पांच दिनो की संघ प्रमुख श्री भागवत की बैठको मे संघ के कानपुर प्रांत के प्रांत प्रचारक श्रीराम जी अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक, क्षेत्र प्रचारक अनिल जी के अलावा, गतिविधियो के प्रांत पदाधिकारी जैसे पर्यावरण, जलसंरक्षण, गौसेवा, कूटुम्ब प्रबोधन सामाजिक समरसता आदि प्रदेश मे चलने वाली गतिविधियो के प्रमुखो को बुलाया गया था| इसदौरान लखनऊ मे संघ पॗमुख श्री भागवत जी से मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश के कई कैबिनेट और स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों ने बैठको की समाप्ति के बाद दोपहर में भोजन और उसके उपरान्त शिविर परिसर मे भेट की |

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126