आजमगढ़ के सरायमीर में एयरक्राफ्ट क्रैश, एक की मौत

लखनऊ: प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर में एक हादसा हो गया। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (इग्रूआ) का प्रशिक्षु विमान खराब मौसम में फंसकर क्रैश हो गया। विमान हादसे में प्रशिक्षु पायलट की मौत हो गई। ट्रेनिंग ले रहा यह छात्र पलवल (हरियाणा) का रहने वाला है। दूसरा ट्रेनी पायलट लापता है।
उड़ान अकादमी मैं इस समय सुबह शाम प्रशिक्षु उड़ाने छोटे एयरक्राफ्ट से चल रही है। सोमवार की सुबह करीब 8 एयरक्राफ्ट ने फुरसतगंज एयरपोर्ट से प्रशिक्षु उड़ाने भरी थी। सिंगल इंजन वाले टीबी-20 एयरक्राफ्ट को लेकर ट्रेनी छात्र कोणार्क शरण सुबह तकरीबन 11:00 बजे ट्रेनी फ्लाइट पर निकला था। दोपहर में एयरक्राफ्ट का संपर्क एटीसी से टूट गया।
बाद में पता चला कि विमान मऊ आजमगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ट्रेनी छात्र कोणार्क शरण की मौत हो गई। दुर्घटना को देखते हुए उड़ान अकादमी के कार्यवाहक निदेशक को आशंका है कि खराब मौसम में फंस कर हादसा हुआ होगा। उन्होंने कहा कि स्थिति जांच होने के बाद ही पूरी तरह से स्पष्ट होगी। इसके पहले भी खराब मौसम में फंसकर अकादमी के प्रशिक्षु विमान दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं।
125 घंटे की उड़ान पूरी कर चुका था कोणार्क
उड़ान अकादमी के कार्यवाहक निदेशक ने बताया कि सोलो ट्रेनी फ्लाइट पर पर निकला छात्र कोणार्क शरण कमर्शियल पायलट लाइसेंस की ट्रेनिंग ले रहा था। वह अभी तक 125 घंटे की उड़ान पूरी कर चुका था पूरी ट्रेनिंग के दौरान 200 घंटे की उड़ान पूरी करनी होती है।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126