आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बने अखण्ड प्रताप सिंह

पूरी दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतारेगी प्रत्याशी-अखण्ड प्रताप
उरई (जालौन)। शहर के जालौन बाईपास के स्थित रामजानकी होटल के सामने आजाद समाज पार्टी की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्व सम्मति से उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष संगठन का चुनाव हुआ। जिसमें अखण्ड प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी किशोर सिंह गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष सैफ खान, जिला उपाध्यक्ष आशीब बौद्ध, जिला महासचिव सोनू गुर्जर, जिला सचिव अमित चौधरी बनाया गया जबकि विधानसभा अध्यक्ष कालपी अतुल प्रधान, माधौगढ़ अध्यक्ष जयहिंद व मनमोहन प्रताप, विधानसभा सचिव निहाल कुशवाहा को बनाया गया है। विधानसभा कालपी का उपाध्यक्ष बाबा खान, सचिव रामकुमार गौतम, संगठन सचिव अजीत कुमार, सचिव अजीत सिंह को बनाया गया है जबकि मोहित चौधरी को मीडिया प्रभारी, आनंद आजाद को महासचिव बनाया गया है इसी क्रम में कदौरा नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सुऐब मंसूरी को सौपी गयी है। जबकि नगर महासचिव शैलेन्द्र सिद्धार्थ व नगर सचिव की कमान छोटू बाल्मीकि को सौपी गयी है। इस दौरान सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि भाई चन्द्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करने तथा बहुजन महापुरुषों के मिशन और उनके कारवां को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जायेगा तथा बूथ स्तर पर संगठन को खड़ा करने के लिए कदम आगे बढ़ाये जायेंगे। इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन को गांव-गांव और बूथ स्तर पर खड़ा करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी तथा आगामी पंचायत चुनाव में संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा जायेगा साथ भाजपा की गूंगी बहरी सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष किया जायेगा।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126