आज से भक्तों के लिए खुला पनकी मंदिर

कानपुर: कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद अब कानपुर जिला प्रशासन ने बुधवार से मंदिर खोलने की अनुमति दे दी है. इसी क्रम में पनकी स्थित हनुमान मंदिर को आज से भक्तों के लिए खोल दिया गया है. इस दौरान 10-10 के समूह में भक्तों को दर्शन के लिए भेजा जाएगा. इसके साथ ही भक्तों को मास्क लगाकर जाना अनिवार्य होगा. इसके अलावा प्रशासन ने मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन से लेकर सभी व्यवस्थाओं का जिम्मा मंदिर प्रशासन को दिया है.

बिना मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश
मंदिर के महंत कृष्ण दास ने बताया कि मंदिर में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसी के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश न करे. भक्त मंदिर में आते समय गमछे या रुमाल का उपयोग करें.

एक ही गेट खोलने की होगी अनुमति
महंत ने आगे बताया कि वर्तमान में मंदिर में प्रवेश के लिए दो गेट लगे हैं, जिसमें अब सिर्फ एक ही गेट खोला जाएगा. वहीं दूसरा गेट बंद रहेगा, ताकि भक्तों की अधिक भीड़ इकट्ठी न हो सके. साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. महंत ने बताया मंदिर खुलने के बाद मंदिर प्रबंधन इस बात को भी सुनिश्चित करे कि मंदिर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो. इसी के साथ मंदिर में जगह-जगह सैनिटाइजर भी रखवाए जाएंगे.

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126