कारोबारी कर रहे हैं विरोध
हालांकि देशभर के कारोबारी दाल-दलहन एवं अन्य खाद्यान्नों के प्री-पैकेज्ड और प्री-लेबल्ड पर पांच फीसदी जीएसटी लगाने का विरोध कर रहे हैं। शनिवार को देश की सभी अनाज मंडियां भी बंद रहीं। दाल इंडस्ट्रीज़ के साथ ही खाद्यान्न व्यापार से जुड़े सभी व्यापारी, आढ़तिया, दलाल और देश के सभी अनाज व्यापारी संगठनों ने भी एक दिवसीय बंद का समर्थन करते हुए अपने सम्पूर्ण कारोबार एवं सभी कृषि उपज मंडियों (गल्ला मंडी) को बंद रखा। देश के सभी व्यापारी संगठनों ने जीएसटी कैंसल करने के लिए अपने-अपने जिलों में वाणिज्यिक कर आयुक्त एवं जिलाधीश को ज्ञापन भेजा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के नाम भी ज्ञापन सौंपा गया।
संजय श्रीवास्तव- समूह सम्पादक (9415055318)
शिविलिया पब्लिकेशन- लखनऊ,
अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम