आटा पुलिस के हाथों लगी बड़ी सफलता
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
उरई(जालौन): जनपद जालौन के कालपी सर्किल के आटा थाना पुलिस के हाथों बड़ी सफलता हाथ लगीं है डेढ वर्ष पूर्व फतेहपुर जहानाबाद से चोरी हुई बजाज प्लेटनम मोटर साईकिल के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
जनपद के पुलिस अधीक्षक डा०यशवीर सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक डा०अवधेश सिंह व पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह के निर्देशन में आटा थाना प्रभारी सुधाकर मिश्रा के नेतृत्व में संकट मोचन चौकी प्रभारी शीतला प्रसाद मिश्रा, उपनिरीक्षक देवी सिंह, सिपाही गौरव,राहुल आदि ने साढे़ छह बजे अजनारा पुलिया करमेर रोड़ पर मुखबिर की सूचना पर चोरी की बजाज प्लेटनम मोटर साईकिल के साथ गयादीन पुत्र फूलसिंह निवासी खरका थाना डकोर जनपद जालौन को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में आरोपी मोटरसाइकिल चोर ने बताया वह व उसका एक और साथी अर्जुन पुत्र सन्देश्वरीदीन निवासी बिरहट थाना चिकासी जनपद हमीरपुर द्वारा डेढ़ वर्ष पूर्व यह मोटरसाइकिल फतेहपुर के जहानाबाद से चुराई थी।उसका साथी अर्जुन 2 माह पूर्व चार ट्रैक्टर चोरी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।वह अभी भी जेल में है।आटा पुलिस पकडे़ गये आरोपी युवक की मदद से असली मास्टरमाइंड तक पहुचने के लिये लगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126