आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर वायरल किया

अपर सीएमओ का ड्राइवर मरने से पहले बोला- मंत्री मन्नू कोरी ने सेक्स रैकेट कांड से बचाने के लिए 20 लाख रुपए लिए

प्रदेश के ललितपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक कर्मचारी ने रविवार रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मंगलवार को मृतक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह प्रदेश के एक मंत्री समेत आधा दर्जन लोगों पर गंभीर आरोप लगा रहा है। वीडियो में वह जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार करते हुए आत्महत्या करने की बात कह रहा हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश देते हुए कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजन डरे हुए हैं। वह कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सोमवार की रात सोशल मीडिया पर राजकुमार दुबे का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह बता रहा है कि राजेन्द्र सिंह यादव ने बीस लाख रुपये ले लिए हैं। जयहिंद सिंह ने उसे सेक्स रैकेट कांड में झूठा फंसा दिया था। इस मामले में बचा लेने के लिए मंत्री मन्नू कोरी ने बीस लाख रुपए लिए थे, लेकिन उन्होंने बचाया नहीं। इस कारण वह एक साल जेल में रहा।

वीडियो में वह कह रहा है कि आज सुबह बृजेश खरे व मनोज सतभैया ने उससे पचास हजार रुपए मांगे और पप्पू खान आलू मंडी व राजेन्द्र सिंह ने जबरन उसके एक मकान की रजिस्ट्री पत्नी से करा ली। उसे साढ़े चार लाख रुपए मांग रहे हैं। वह अब रुपए कहां से दे।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126