उरई: जनपद के कालपी नगर की पुलिस ने टरननगंज बाजार में खोया मंडी के पास से एक युवक को अवैध गांजे की तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।
जनपद जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के आदेशानुसार सी.ओ. राहुल पांडेय, कालपी कोतवाल मानिक चंद्र पटेल, क्राइम इंस्पेक्टर मनोज मिश्रा के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एस.आई. सुनील कुमार सैनी, कमल प्रताप व हमराही गस्त पर थे कि नगर के टरननगंज बाजार के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था मे जा रहा था। तथा उसे रोककर पूछताछ की एवं तलाशी लेने पर उसके पास 500 ग्राम गांजा बरामद किया। आरोपी सोनू पुत्र विश्राम निवासी कालपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।