आप ने किसान विरोधी बिल वापस लेने की उठायी मांग
उरई(जालौन): आम आदमी पार्टी ने किसान विरोधी बिलों को वापस लेने की मांग पर नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को जगदीश गुप्ता, आदित्य चतुर्वेदी, अब्दुल सईद खान, हिमांशु, विकास राज, रामशंकर आदि ने केंद्र की भाजपा सरकार ने जो बिल सदन में पारित किए गए है। यह किसानों की बदहाली में काला अध्याय जोडऩे का काम करेगा। कृषि सेक्टर को प्राइवेट हाथों में लाने के लिए यह बिल पारित किया गया है। एयर इंडिया, रेलवे के निजीकरण के बाद अब किसानों के हाथों से खेती को छीनने की साजिश की जा रही है। पार्टी ने चेतावनी दी कि उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से लाए गए किसान विरोधी बिलों को तत्काल वापस लिया जाए अन्यथा पार्टी पूरे देश में किसानों के साथ मिलकर सड़कों पर संघर्ष करेंगी।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126