आयुर्वेद उपचारिका डिग्रीधारकों को मैरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग

आयुर्वेद उपचारिका डिग्रीधारकों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
उरई (जालौन)। आयुर्वेद उपचारिका वर्ष 2015 बैच के डिग्रीधारकों ने मैरिट के आधार उम्र दृष्टिगत रखते हुए सरकारी नियुक्ति कराये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। आयुर्वेद उपचारिका बैंच के डिग्रीधारक सिद्धार्थ कुमार पुत्र दीनदयाल निवासी शांतिनगर उरई, ममता, विमला, राधा, गोपाल सिंह खांगर, शिवम चौधरी ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी 9वीं मंजिल इंदिरा भवन लखनऊ के द्वारा जनसूचना अधिनियम 2005 के अंर्तगत मांगी थी जिस पर निदेशक आयुर्वेद एवं यूनानी द्वारा प्रार्थी को आयुर्वेद उपचारिका के 134 पद खाली बताये गये है इन पदों पर प्रार्थी एवं प्रार्थीगणों की मेरिट के आधार पर उम्र को देखते हुए सरकारी नियुक्ति करने की मांग उठाई है। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में यह भी लिखा है कि अगर डिग्रीधारकों को न्याय नहीं मिला तो प्रार्थीगण उच्च न्यायालय की शरण में जाने को मजबूर होगे।जिसका उत्तर दायित्व उ. प्र. सरकार लखनऊ एवं निदेशक आयुर्वेद यूनानी 9वीं मंजिल इंदिरानगर लखनऊ का होगा।