आलीशान महल छोड़ 1 BHK अपार्टमेंट में रहेगी ये राजकुमारी, प्यार में लिया बड़ा फैसला

यंग भारत ब्यूरो
तोक्यो: राजपरिवार की सुविधाओं को छोड़कर एक साधारण व्यक्ति से शादी करने वाली जापान की राजकुमारी अपने पति के साथ रविवार को अमेरिका के न्यूयॉर्क के लिए रवाना हो गईं. देश में नवविवाहित जोड़े की खासी आलोचना की गई है. पूर्व राजकुमारी माको कोमुरो (Princess Mako) और उनके पति केई कोमुरो (Kei Komuro) तोक्यो के हनेदा हवाई अड्डे पर कैमरों के फ्लैश के बीच फ्लाइट में सवार हुए.