आल इंडिया लियाफी की पदाधिकारियो की बैठक

उरई(जालौन): शाखा LIC अभिकर्ताओं के संगठन आल इंडिया लियाफी की बैठक आज शाखा के ट्रेनिंग सेंटर में दोपहर 1 बजे से लियाफी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सी.पी.श्रीवास्तव की अध्यक्षता में और NCZ जोन के सँयुक्त मंत्री श्री विपुल श्रीवास्तव के संयोजन में संपन्न हुई जिसमें शाखा अध्यक्ष बलवान सिंह व शाखा महामंत्री मनोज त्रिपाठी शाखा कोषाध्यक्ष दीपक कुमार शाखा वरिष्ठ उपाध्यक्ष भारत सिंह प्रदीप निगोतिया जी शिव भान सिंह राजपूत रामचन्द समाधिया जियालाल मोहरसिंह राठौर रमेश चन्द्र खाबरी व मण्डल कमेटी के कोषाध्यक्ष सन्तोष कुमार गुप्ता सलाहकार उमेश चन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

बैठक में नव व्यवसाय बढ़ाने पर बिस्तृत चर्चा हुई और अभिकर्ताओं की समस्या पर अनेक साथियों ने चर्चा की।बैठक में श्री प्रदीप निगोतिया ने शाखा के संगठन को मजबूत बनाने हेतु अधिक साथियो को जोड़ने का प्रस्ताव दिया शाखा अध्यक्ष बलवान सिंह ने संगठन को सशक्त बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किये शाखा महामंत्री मनोज त्रिपाठी ने नव व्यवसाय व संगठन को बढ़ाने का पुरजोर समर्थन किया । बैठक में विपुल कुमार श्रीवास्तव ने आल इंडिया लियाफी संगठन द्वारा कराए जा रहे कार्यो का विस्तृत व्योरा पेश किया और नए सर्कुलर की जानकारी दी।

संगठन को बढ़ाने विस्तार करने के साथ एकजुटता का नारा सी पी श्रीवास्तव राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने देते हुए कहा कि संगठन सभी अभिकर्ता साथियों का है उनके विकास और जानकारी के लिए है सबका साथ सबका विकास हो सब मिलकर शाखा को मजबूत करें लियाफी के शाखा के सदस्य/पदाधिकारियो को कार्ड बनवाने का प्रस्ताव रखा जिसका सभी साथियों ने स्वागत किया।संगठन निरन्तर अभिकर्ता साथियों के लिए कार्य कर रहा है जिससे कई सुविधाएं मुहैया हो रही है ।
जो साथी संगठन से दूर भाग रहे है उनको वक्त पर संगठन द्वारा भरपूर सहयोग किया गया और उनके कार्य भी संगठन द्वारा हुए है उनको चिन्हित करके संगठन द्वारा उचित कदम उठाया जाएगा ।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126