आवारा गायों से कस्बा कदौरावासी परेशान, मौन जिम्मेदार

उरई(जालौन): योगी सरकार द्वारा लगातार गौ रक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। जगह-जगह गौशाला बनवाने का काम भी किया जा रहा है। बावजूद इसके कदौरा के बस स्टैंड पर बीच रोड में दर्जनों की तादाद में गौवंश सड़कों पर दिखाई देता है।वहीं रामलीला मैदान पर भी गायों का झुंड दिखाई दिया। बीच रोड में इस तरह गायों का देखा जाना किसी गंभीर हादसे के होने का कारण बन सकता है। उस हादसे में गाय के दुर्घटनाग्रस्त होने या किसी वाहन चालक की जान को खतरा भी हो सकता है। अधिकतर स्थानों पर देखा जाता है कि जो दुधारी गाय होती हैं उनको तो आश्रय गौशाला में दे दिया जाता है लेकिन बांझ गायों को या जो दूध देने में असमर्थ हैं उन्हें बेसहारा छोड़ दिया जाता है । इसी क्रम में कदौरा में सड़कों पर खड़ी हुई या बैठी गाय लोगों की परेशानी का सबब बनी हुईं हैं। हालांकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि कदौरा में कोई गौशाला मौजूद न हो ।बता दें कि यहां नगर पंचायत के अंतर्गत कान्हा गौशाला मौजूद है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दूध देने‌ वाली गायों को गौशाला के अंदर रखा गया है बाकी जो गाय अब दूध देने में असमर्थ हैं उन्हें खुलेआम छोड़ दिया गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126