109 लोग इलाज पाकर हुए ठीक, 51 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
उरई(जालौन): जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जिला प्रसाशन द्वारा पूल टैस्टिंग के जरिये लोगों की जांच भी कराई जा रही है। पूल टैस्टिंग में लिए गए नमूने में शनिवार को एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह महिला कालपी के पीएचसी में आशा बहू के रूप में कार्यरत है। वहीं शनिवार को आशा समेत चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अब जिले में कोरोना के मरीजो की संख्या 167 हो चुकी हैं। जिनमे 7 की मौत व 109 लोग इलाज पाकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं नए मामले सामने आने के बाद सम्बंधित इलाके को सील कर सैनेटाइजेशन का काम भी शुरू किया गया है। सभी पजिटिव पाए गए लोगो को कोविड एलवन अस्पताल में आईशोलेट किया गया है।
जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर ने बताया कि जनपद में पूल टेस्टिंग निरन्तर चल रही है। जिसमें कालपी नगर के पीएचसी में तैनात एक आशा की रिपोर्ट कोराना पॉजिटिव आयी है। साथ ही कुछ दिन पहले नगर पालिका कालपी में एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। जिनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में भट्टीपुरा कालपी का एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। वहीं तहसील उरई के मोहल्ला मोहनपुरा की एक महिला झाँसी इलाज के लिए गयी थी। जिसका झाँसी में टेस्ट किया गया था। जिनकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। वहीं उरई के मोहल्ला शिवपुरी में एक व्यक्ति कुछ दिन पहले कोरोना पजिटिव पाया गया था। वहीं ग्राम धनौरा मे एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी। शनिवार को जिले में कोरोना के 4 नये मामले आये है। अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगो की संख्या 167 हो गयी है। जिसमें से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। 109 लोग इलाज पाकर ठीक हो गये है। वर्तमान में कोरोना में एक्टिव मामलों की संख्या 51 है। वहीं नए मामले सामने आने के बाद सम्बंधित इलाके को सील कर सैनेटाइजेशन का काम भी शुरू किया गया है। सभी पॉजिटिव पाए गए लोगो को कोविड एलवन अस्पताल में आईशलेट किया गया है।