पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि रोजाना घर में बैल के घुस जाने से परेशान होकर तीनों युवकों ने सबक सिखाने के इरादे से ये कदम उठाया था. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया और टीम ने त्वरित कार्रवाई कर वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की तलाश शुरू की.
वहीं, जांच में खेतड़ी नगर निवासी तीन युवकों के नाम सामने आए, जिसके आधार पर पुलिस (Khetri Police) ने राकेश (29) पुत्र गिरवर शर्मा, रोहित शर्मा (19) पुत्र प्रहलाद शर्मा, कालू (22) पुत्र लक्ष्मण गुर्जर को पशु क्रूरता और गौवंश अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126