इंसानियत की हदें पार, गाय और बैल के साथ हैवानियत

यंग भारत ब्यूरो
राजस्थान के झुंझुनूं (Jhunjhunu News) जिले के खेतड़ी थाना इलाके में मशाल जलाकर गाय और बैल को जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है. गाय और बैल को जलाने का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर आने के बाद गौरक्षक नितेश शर्मा (Nitesh Sharma) की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, तीन युवको को गोवंश अधिनियम में गिरफ्तार किया है. खेतड़ी थानाधिकारी विनोद सांखला (Vinod Sankhla) ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर की है.
गाय और बैल को मशाल से जलाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद गौरक्षक नितेश शर्मा ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए खेतड़ी (Khetri) नगर निवासी तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पड़ोसियों ने युवकों का मशाल जलाकर गाय और बैल को जलाने के प्रयास और मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था.
पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया कि रोजाना घर में बैल के घुस जाने से परेशान होकर तीनों युवकों ने सबक सिखाने के इरादे से ये कदम उठाया था. थानाधिकारी विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद टीम का गठन किया और टीम ने त्वरित कार्रवाई कर वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की तलाश शुरू की.
वहीं, जांच में खेतड़ी नगर निवासी तीन युवकों के नाम सामने आए, जिसके आधार पर पुलिस (Khetri Police) ने राकेश (29) पुत्र गिरवर शर्मा, रोहित शर्मा (19) पुत्र प्रहलाद शर्मा, कालू (22) पुत्र लक्ष्मण गुर्जर को पशु क्रूरता और गौवंश अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126