यूपी आने वालों की जांच कराएं
उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक देशों में कोविड के केस बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से यूपी आ रहे लोगों की कोविड जांच जरूर कराई जाए। बस, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट कराए जाने पर विशेष बल दिया। मुख्यमंत्री ने कोविड संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर प्रभावी बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया जाए।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126