भर्ती प्रक्रिया पर नजर रखने के निर्देश
चिकित्सा शिक्षा विभाग और महानिदेशालय ने सभी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि चयनित कंपनियों के जरिए होने वाली इस भर्ती प्रक्रिया पर पूरी नजर रखें। उन्हें तत्काल पदों को विज्ञापित करने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि आउटसोर्सिंग एजेंसियों द्वारा अभ्यर्थियों से अवैध वसूली किए जाने की शिकायतें पूर्व में मिलती रही हैं। इस बात को लेकर विशेष नजर रखी जाए कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126