उपजिलाधिकारी ने इटौरा गुरु में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

कालपी। कालपी तहसील क्षेत्र के कदौरा विकास खंड के ग्राम इटौरा गुरु में उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालय के बाहर ग्रामीणों की मनरेगा काम के सापेक्ष में पैसा न आने की हकीकत की जांच की तथा गांव की साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने तथा पेयजल, आवास व शौचालयों की समस्याओं को सुना तथा आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
बुधवार की दोपहर साढे़ तीन बजे के करीब तीन घंटे तक उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार ने कदौरा विकास खंड के इटौरा गुरु के प्राथमिक विद्यालय में मौजूद ग्रामीणों की शिकायत मनरेगा काम के सापेक्ष में पैसा न आने के मामले में साठ लोगों द्वारा दी गई शिकायत बारीकी से की गई तथा मनरेगा जेई प्रवीन द्विवेदी से तथा एक एक शिकायतकर्ता को बुलाकर जांच की गई जिसमें कुछ पासबुक में इंट्री नहीं थी तथा जाब कार्ड, आनलाइन स्टेटमेंट व पासबुक से मिलान कराया गया। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पेयजल, शौचालय व आवास आदि की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने गांव की गलियों, नालियों की सफाई के लिए टीम बनाकर सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए। इस दौरान ग्राम प्रधान बड़ी बहू, ग्राम सचिव नवीन सिंह आदि लोग मौजूद थे।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126