उरई और जालौन कोतवाली पुलिस ने पर्ची छाप सटोरियों को पकड कर की कर्तव्य की इतिश्री

सटृटा संचालकों को कडी धाराओं मे जेल न भेजने की दशा मे ढकोसला साबित होगा सटटा विरोधी अभियान
नए तेज तर्रार कप्तान को सटटा उन्मूलन पर देना होगा विशेष ध्यान, संचालकों को जानती और मानती भी है पुलिस
उरई(जालौन): नगर कोतवाली पुलिस ने सट्टा के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में पुलिस ने अलग अलग स्थानों से आधा दर्जन सटोरियों को दबोच लिया।
कोतवाल जेपी पाल मय वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मंडी उपनिरीक्षक रामवीर सिंह, उपनिरीक्षक प्रशिक्षु मोहित यादव व हमराह कांस्टेबिल अखिल कुमार, सत्यम सिंह, पंकज कुमार, रामू यादव, आशुतोष सिंह, गौरव यादव व महिला कांस्टेबिल अर्चना के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन गश्त के दौरान नीरज राजपूत पुत्र पप्पू निवासी गांधी नगर थाना उरई, जयपाल राजपूत पुत्र शिवमंगल निवासी मडराया थाना कदौरा, विवेक रैकवार पुत्र चंपाराम निवासी मौनी मंदिर के पास मोहल्ला गांधी नगर एवं पुष्पेंद्र राजपूत पुत्र हरनारायण निवासी मोहम्मदाबाद थाना डकोर एवं अजय राजपूत पुत्र वीरपाल राजपूत निवासी खेड़ा थाना जरिया जनपद हमीरपुर एवं रामनारायण वर्मा पुत्र डालचंद निवासी मोहल्ला गोपालगंज थाना उरई को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सट्टा पर्ची एवं बत्तीस सौ रुपए नकद, पांच मोबाइल फोन बरामद किए।
वहीं जालौन नगर मे लगातार सट्टेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी संजीव दीक्षित को सूचना मिली कि अनस गेस्ट हाउस के पास एक युवक सट्टे के नंबर लिख रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रिहान निवासी सहावनाका को सट्टे के नंबर लिखते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपित के पास से बाइस सौ रुपए नकद सहित सट्टा पर्ची व पैन डायरी बरामद कर मामला दर्ज किया।
संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126