उरई में राशन लेने की होड़ में उड़ रही हैं कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां

उरई(जालौन): शहर के पटेल नगर मोहल्ला स्थित गोविंद स्वीट की दुकान के बगल में सरकारी राशन की दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही हो रहा है। लोग जमावड़ा लगाकर आगे से आगे बढ़कर राशन लेने की होड़ में सभी नियमों की उड़ाई धज्जियां।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126