उरई शहर की दो विभूतियों का निधन…

प्रख्यात कवि डीएवी के पूर्व प्रवक्ता अलि जी स्वर्गवासी हुए
उरई(जालौन): जनपद के प्रतिष्ठित कवि हिन्दी के विद्वान तथा डीएवी इण्टर कालेज मे हिन्दी के प्रवक्ता रहे लोकप्रिय योगेश्वरी प्रसाद अलि का स्वर्गवास गुरूवार को कानपुर मे उपचार के दौरान हो गया। उनका कुछ दिनों से स्वास्थ्य खराब चल रहा था। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार पत्नी, दो पुत्र व दो पुत्रियों सहित भतीजे, भतीजियों से भरा परिवार छोड गये। श्री अलि के निधन की खबर सुनते ही श्रद्वंाजलि देने वालों का तांता लग गया। शुक्रवार को मोक्षधाम मे उनकी अंतेष्टी की जाएगी।

कामरेड पीर मोहम्मद हो गये खुदा को प्यारे
उरई(जालौन): सब्जी के प्रतिष्ठित आडतिया शरीफ व्यवसायिक और सर्व समाज मे अपनी अच्छी प्रतिष्ठा रखने वाले पीर मुहम्मद का निधन हो गया। कामरेड के निधन से जहां कम्युनिस्ट पार्टी को खास झटका लगा है। वहीं समाज की भी क्षति हुयी है। हालांकि उनके परिवार मे सब कुछ व्यवस्थित है और उनका व्यापार उनके बेटे संभालते है। उल्लेखनीय बात तो यह है कि उक्त दोनो स्वर्गवासी मोहल्ला क्रष्णानगर के निवासी थे। मोहल्ले मे शोक व्याप्त है।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, डॉ. राकेश द्विवेदी- सम्पादक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.

सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126