उ. प्र. कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई की योजनाओं को जागरूक करने के लिए शुरू अभियान

एलईडी बैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया डीएम ने

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर से उ. प्र. कौशल विकास मिशन एवं आईटीआई की योजनाओं के जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होने कहा कि कौशल विकास योजना एवं राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक एवं एलईडी वैन के माधयम से विभिन्न व्यवसाय एवं रोजगार के बारे में जानकारी दी जायेगी। आईटीआई प्रधानाचार्य डाॅ. नूपुर कश्यप एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई उ. प्र. कौशल विकास मिशन के एमआईएस मैनेजर कपिल नामदेव ने बताया है कि जनपद की उरई, जालौन, कालपी, कोंच तहसीलों के सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक की टीम एवं एलईडी वैन से भ्रमण कर कौशल विकास व रोजगार के बारे में 22 नवम्बर से 23 नवम्बर . तक युवक-युवतियों को जागरुकता/जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल, एसीएमओ वीरेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी, एमजीएनएफ फैलो संकल्प त्रिपाठी, उ. प्र. कौशल विकास मिशन से सहायक जिला प्रबन्धक, तौफीक अहमद, उमेश सिंह राजावत आईटीआई से नरेन्द्र राजपूत, बंसीधर, हरगोविन्द, साबिर खांन सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।

संजय श्रीवास्तव-प्रधानसम्पादक एवम स्वत्वाधिकारी, अनिल शर्मा- निदेशक, शिवम श्रीवास्तव- जी.एम.
सुझाव एवम शिकायत- प्रधानसम्पादक 9415055318(W), 8887963126