एक भी दिन आंदोलन में नहीं गये बलराम लम्बरदार, लूट रहे बिल वापसी की वाहवाही

भाकियू के राजवीर सिंह ने अनवरत आंदोलन में लिया, जिसने एक शब्द नहीं कहा
उरई (जालौन)। अपने को भारतीय किसान यूनियन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कहने वाले स्वयंभू नेता बलराम निरंजन लम्बरदार किसानों द्वारा एक वर्ष से चलाये जा रहे किसान विरोधी तीनों बिलों की वापसी को लेकर आंदोलन में एक भी दिन शामिल होने नहीं गये और न ही जिला स्तर पर होने वाले आंदोलनों में हिस्सा लिया। आज जब किसान बिरोधी काले कानून बिलों को वापस लेने की घोषणा केन्द्र सरकार ने की तो अपने को हीरों बनने के लिए बिल वापसी पर खुशी और जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे है स्वयंभू भाकियू नेता बलराम निरंजन लम्बरदार। जबकि भाकियू नेता राजवीर सिंह जादौन किसान आंदोलन की शुरुआत से ही आंदोलन में भाग लेते हुए दिखाई दिये जिसने विल वापसी होने पर अपना एक भी वक्तब्य जारी नहीं किया।